dc vs srh ipl 2023 : delhi capitals vs sunrisers hyderabad , probable playing 11, team captain , playing roles and best pitch report is here…

dc vs srh ipl 2023 : delhi capitals vs sunrisers hyderabad , probable playing 11, team captain , playing roles and best pitch report is here…

pitch report delhi capitals vs sunrisers hyderabad

ipl2023 34वां मैच ( dc vs srh ) दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बिच 24 अप्रैल 2023 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे उप्पल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, हैदराबाद में खेला जाएगा आपको बता दे की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम एक बहुत बढ़िया बैटिंग पीच माना जाता है यहां 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं जिसका पहली पहली पारी का औसत स्कोर 196 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 है

लेकिन आईपीएल में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का रिकॉर्ड थोड़ा खराब लग सकता है क्योकी यहां खेले गए 64 आईपीएल में पहली पारी के मैच का औसत स्कोर 158.8 का है और यह 170 के ऊपर का टारगेट चेस कर पाने में टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इस स्टेडियम में पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम का विनिंग पर्सेंटेज 42.18% है और और सेकेंड इनिंग्स में बैटिंग करने वाली टीम का विनिग परसेंटेज 56.25% है और पिचले 5 आईपीएल मैच में चेजिंग टीम का औसत स्कोर केवल 135.4 का रहा है ये देखने में मैं काफी मजा आएगा कि कैसे सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस इस पिच पर खेलती हैं उम्मीद है ये मैच थ्रिलर से भरा हुआ होगा

 

head to head delhi capitals vs sunrisers hyderabad

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबले की बात करे तो अब तक इन दोनो के बीच 21 मैच खेले जा चुके हैं जिस्मे से 10 मैच दिल्ली कैपिटल्स और  11 मैच सनराइजर्स हैदराबाद जीती है इसके साथ हम आपको ये भी बता दें कि अब तक हुए मैच मे दिल्ली कैपिटल्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उच्चतम स्कोर 208 रन का है और न्यूनतम स्कोर 80 रन का है और सनराइजर्स हैदराबाद का उच्चतम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 219 रन का और न्यूनतम स्कोर 116 रन का है।

delhi capitals captain

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हैं और तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी डेविड वार्नर ओपनिंग करेंगे और तेज गति से रन बनते हुए देखेंगे आपको बता दे कि डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के भी कप्तान रह चुके है और 1बार आईपीएल ट्रॉफी भी जीता चूके है।

probable playing 11 's delhi capitals

1. DAVID WARNER

डेविड वॉर्नर जो कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है ये अपने टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करते हैं और तेज गति से रन बनते हैं डेविड वॉर्नर एक बार टिकने के बाद बड़े से बड़ा स्कोर चेज कर सकते हैं इसके साथ डेविड वॉर्नर की फील्डिंग भी काफी अच्छी है

2. PRITHVI SHAW

पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है ये डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने आते हैं   और तेज गति  से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं इसी के साथ पृथ्वी शॉ बड़े टारगेट का पिछला भी आसान से कर सकते हैं और अपनी टीम को जीता सकते हैं।

3. MITCHELL MARSH

मिचेल मार्श एक बैटिंग ऑलराउंडर है जो कि राइट आर्म फास्ट-मीडियम बॉलिंग करते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते इसके साथ मिचेल मार्श दिल्ली के लिए भी टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुये दिखेंगे ये बड़े बड़े – बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं और मिचेल मार्श अपनी टीम को गेंदबाजी से भी विकेट लेके दे सकते हैं।

4. SHARFARAZ KHAN

शरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और एक अच्छे प्लेयर है जो कि बड़े हिट लगा सकते हैं और अपने टीम के रन रेट को चौके (4s) छक्के (6s) लगाकर बहुत तेज गति से बढ़ा सकते हैं और अपने टीम को एक अच्छे लक्ष्य तक पोहोचने में मदद कर सकते हैं।

5. RILEE ROSSOUW

रिले रोसौउ दक्षिण अफ्रीका के मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं रेली रोसौ जब बल्लेबाजी करते हैं तो इनका स्ट्राइक रेट भोट अच्छा रहता है लेकिन कभी – कभी बड़े हिट मारने के चक्कर में अपना विकेट खो देते है।

6. ROVMAN POWELL

रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं और दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से मैच फिनिशर का रोल निभाते हैं रोवमैन पॉवेल अपनी क्रूर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और रन रेट को बहुत अच्छे से बूस्ट कर सकते हैं और एक बार टिकने के बाद इनके शामने कोई टारगेट बड़ा नहीं लगता।

7. AMAN HAKIM KHAN

अमन हकीम खान एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो की दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आप लोगो को मिडिल ऑर्डर में बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं और इसके साथ- साथ ये लो ऑर्डर मैं बैटिंग करने भी आते हैं और बैटिंग करके कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए भी दिख सकते हैं।

8. AXAR PATEL

अक्षर पटेल एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और दिल्ली कैपिटल्स के महत्वपूर्ण स्पिनर हैं अक्षर लो ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं इसके साथ-साथ अक्षर पटेल फील्डिंग भी काफी अच्छी करते हैं और अपने टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिडल ओवर में गेंदबाजी करके विकेट लेते हैं

9. KULDEEP YADAV

कुलदीप यादव भी दिल्ली कैपिटल्स के एक महत्वपूर्ण स्पिनर है जो की लेफ्ट आर्म – चाइनामैन बॉलिंग करते हैं ये आप लोगो को मिडिल ओवर में बॉलिंग करते हुए देखेंगे और अपनी बॉलिंग से बड़े से बड़े बैट्समैन को आउट कर सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल ऑर्डर की बॉलिंग इंपे भो ज्यादा ज्यादा निर्भर करती है।

10. ANRICH NORTJE

एन्रीच नॉर्टजे राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं जो साउथ अफ्रीका के प्लेयर हैं और दिल्ली कैपिटल्स की बॉलिंग के लिए अहम रोल निभाते हैं ये लगतार 140+ के स्पीड से बॉलिंग करते हैं और ये अपने पेस से बैट्समैन बीट करके विकेट लेते हुए दिख सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिखाते हैं।

11. MUKESH KUMAR

मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स के एक राइट आर्म मीडियम पेसर हैं जो कि आप लोगो को पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं और ये धीमी गेंदें का भी इस्तेमाल करते हैं जिसके साथ ये पावर प्ले और डेथ ओवर्स में बल्लेबाज के विकेट निकाल के दे सकते हैं।

sunrisers hyderabad captain

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम है जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं इसके साथ-साथ मार्करम बॉलिंग भी करा लेते हैं और इनकी फील्डिंग भी बेहतरीन है। ऐडन मार्कराम बैटिंग करते हुए तेजी से रन बना सकते हैं और बड़े हिट्स लगाने के लिए भी जाने जाते है। ऐडन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होने के साथ – साथ अपनी टीम के एक बहुत महत्वपूर्ण बल्लेबाज भी हैं

probable playing 11 's sunrisers hyderabad

1. MAYANK AGARWAL

मयंक अग्रवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हैं और चौके (4s) छक्के (6s) लगाके अपनी टीम के रन रेट को तेजी से बढ़ा सकते हैं। मयंक अग्रवाल एक मैच विनर प्लेयर है इनके रहते हुए टीम बड़े से बड़ा टारगेट चेज कर सकती है

2. HARRY BROOK

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं और ये सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखेंगे| हैरी ब्रूक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेज गति से रन बनते हैं और इनकी फील्डिंग भी बहतरीन हैं इसके साथ इनके पास बड़े शॉट्स लगाने की भी अच्छी खासी कबिलियत है।

3. RAHUL TRIPATHI

राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टॉप ऑर्डर मैं बैटिंग करते हैं और आते ही बड़े छक्के (6s) चौके (4s) लगाकर अगली टीम के बॉलर्स के ऊपर प्रेशर बनाने की कोशिश करते हैं इसके साथ – साथ राहुल त्रिपाठी को हम लोग को बड़े हिट्स लगते हुए भी देख सकते हैं और ये फील्डिंग भी काफी अच्छी करते हैं

4. AIDEN MARKRAM

एडन मार्कराम साउथ अफ्रीका के एक बोहत बेहतरीन बल्लेबाज हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी हैं। ऐडन मार्करम हम लोगो को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं और तेज गति से रन बनते हैं। ये अपने टीम के लिए से चौक (4s) छक्के (6s) लगते हुए दिख सकते हैं।

इसके साथ – साथ ऐडन मार्करम बॉलिंग भी करते हुए दिख सकते हैं जो कि राइट आर्म-ऑफ ब्रेक बॉलिंग करते हैं और मिडिल ओवर में बॉलिंग करते हुए ये अपनी बॉलिंग से विकेट भी ले सकते हैं। आपको ये भी बताते हैं कि एडेन मार्करम की फील्डिंग भी बहतरीन हैं और अपने टीम के लिए कुछ अच्छे कैच लेते हुए दिख सकते हैं।

5. ABHISHEK SHARMA

अभिषेक शर्मा आप लोगो को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए नजर आएंगे ये थोड़ा टाइम लेते हुए दिख सकते हैं लेकिन ये आते बड़े शॉट भी लगा सकते हैं। अभिषेक शर्मा एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो कि स्लो लेफ्ट आर्म – ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग भी करते हैं और बॉलिंग करते हुए अपने टीम को विकेट लेके दे सकते हैं।

6. HENRICH KLAASEN

हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज है जो कि आप लोगो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से लो ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं इनके पास बड़े शॉट लगाने की कबिलियत ही और आते ही बड़े शॉट लगा सकते हैं इसके साथ इनकी विकेट कीपिंग भी काफी अच्छी हैं।

7. MARCO JANSEN

मार्को जानसन एक बॉलिंग ऑलराउंडर है जो कि लेफ्ट आर्म फास्ट मीडियम बॉलिंग करते हैं और राइट हैंड बैट्समैन है ये आपको पावर प्ले और डेथ ओवर्स में बॉलिंग करते हुए नजर आएंगे और काफी अच्छे स्लो बॉल डालते हैं इसके साथ ये पावर प्ले में बॉलिंग करते हुए नए बॉल को स्विंग भी करा सकते हैं।

8. MAYANK MARKANDE

मयंक मारकंडे सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आते हैं और राइट आर्म लेगब्रेक बॉलिंग करते हैं इसका वक्त का फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है। ये अपने टीम के लिए मिडिल ओवरों में विकेट लेते हुए दिख सकते हैं

9. BHUVNESHWAR KUMAR

भुवनेश्वर कुमार एक स्विंग गेंदबाज हैं जो कि हम लोगों को पावर प्ले मैं और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिखायी देंगे और नए बॉल्स के साथ भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी इतनी बहतरीन हैं कि ये बड़े से बड़े बल्लेबाज को पवेलियन की तरफ भेज सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार नए बॉल को इन-स्विंग और आउट-स्विंग दोंनो ही बहुत अच्छे से कर लेते हैं

10. T.NATRAJAN

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले टी.नट्राजन डेथ ओवर्स के एक बहुत बहेतरीन बॉलर् है और टी.नट्राजन आपने स्लो यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं टी.नट्राजन स्लोअर यॉर्कर्स इतने अच्छे डालते हैं कि किसी भी प्लेयर के लिए इनके स्लो यॉर्कर्स को खेलना बहुत मुश्किल होता है और ये आपको मिडिल ओवर और डेथ ओवर में विकेट चटकाते हुए दिख सकते हैं

11. UMRAN MALIK

उमरान मलिक हम लोगों को ज्यादातर पावर प्ले के बाद मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करते हुए दिखायी देंगे। उमरान मलिक अपनी तेज रफ्तार से बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं और बल्लेबाज को अपनी रफ्तार से बीट करा के विकेट लेते हुए दिख सकते हैं और ये एक ऐसे गेंदबाज हैं जो कि लगतार 140+ की स्पीड से बॉलिंग कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *