kkr vs srh ipl 2023 : kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad best pitch report, probable playing 11

kkr vs srh ipl 2023 kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad 19th match ipl match today

pitch report kkr vs srh 19th match

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सुराइजर्स हैदराबाद के बिच आईपीएल 2023 का 19 मैच खेला जाएगा और ये मैच कोलकाता के ही स्टेडियम ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा आपको बताता है कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की स्क्वायर बाउंड्री 65 से 67 मीटर और स्ट्रेट बाउंड्री 69 से 71 मीटर के बीच हो सकती है।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने के वहां से यहां बड़े शॉट्स लगाना काफी आसान होगा इसके साथ ही ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में बैटिंग को ज्यादा सपोर्ट मितला है और क्योकी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनो के पास ही बेहतर बैटिंग है इसीलिये हमें यहां पे बड़ा टारगेट देखने को मिल सकता है।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ओस फैक्टर भी चेस करने वाली टीम के लिए एक मुख्य भूमिका निभा सकता है और चेस करने वाली टीम को कोई भी टोटल चेज करने में आसनी हो सकती है इसके साथ इस पिच पेसर्स से ज्यादा स्पिनर्स को मदद मिलते हुए दिख सकता है।

kkr vs srh head to head

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबले की बात करे तो अब तक इन दोनो के बीच 23 मैच खेले जा चुके हैं जिस्मे से 15 कोलकाता नाइट राइडर्स और केवल 8 मैच सनराइजर्स हैदराबाद जीती है इसके साथ हम आपको ये भी बता दें कि अब तक हुए मैच मेन कोलकाता नाइट राइडर्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उच्चतम स्कोर 187 रन का है और न्यूनतम स्कोर 101 रन का है और सनराइजर्स हैदराबाद का उच्चतम स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 209 रन का और न्यूनतम स्कोर 115 रन का है।

kkr's captian

कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण से इस साल नीतीश राणा कर रहे हैं। नीतीश को आईपीएल में कप्तानी करने का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन नीतीश राणा ने दिल्ली (राज्य) के तरफ से खेलते हुए कप्तानी की है। नीतीश राणा की कप्तानी कैसी रहेगी ये तो कुछ मैच देखने के बाद पता चलेगा लेकिन नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए महत्वपूर्ण मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं इस बात में कोई शक नहीं है।

kkr's probable xi

1. Rahmanullah gurbaz

रहमानुल्लाह गुरबाज जो कि अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज है वो ipl2023 मैं कोलकाता के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और  तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं इसके साथ रहमानुल्लाह गुरबाज बड़े – बड़े हिट लगा सकते हैं और अपने टीम का रन रेट तेजी से बढ़ा सकते हैं इसके साथ रहमानुल्लाह गुरबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए विकेट कीपिंग भी करते हुए दिखाई देंगे।

2. venkatesh iyer

वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। और आपको बता दे की वेंकटेश अय्यर तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स का ये बाएं हाथ के बल्लेबाज लम्बे – लम्बे छक्के (6s) भी लगाने की कबिलियत रखते हैं।

वेंकटेश अय्यर एक बैटिंग ऑलराउंडर प्लेयर हैं और बॉलिंग भी कर सकते हैं लेकिन हो सकता है कोलकाता नाइट राइडर्स इनकी बॉलिंग का इस्तेमाल न करें और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केवल बैटिंग कराएं।

3. mandeep singh

मनदीप सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं ये शुरू में थोड़ा वक्त ले के खेलते हैं और इनके पास बड़े शॉट्स लगाने की भी काबिलियत है ये टिकने के बाद चौके (4s) छक्के (6s) लगाकर अपने टीम के रन रेट को बढ़ा सकते हैं|

4. nitish rana

नितीश राणा जो एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी हैं। नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और रन की गति को तेजी से बढ़ा सकते हैं इसके साथ नीतीश राणा बड़े – बड़े शॉट लगाना भी जानते हैं और अपनी टीम को प्रेशर भरी परिस्थितियों से निकाल सकते हैं।

5. rinku singh

रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य क्रम के बल्लेबाज है और अपने टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं ये मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए आप लोगो को बड़े शॉट लगते हुए दिख सकते हैं और अपने टीम के रन को तेज गति से बढ़ा सकते हैं ये शुरू में थोड़ा वक्त लेते हुए दिख सकते हैं।

6. andre rusell

आंद्रे रसेल कोलकाता के एक बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो कि मध्यम गति से बॉलिंग करते हैं इसके साथ आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए निचले क्रम में बैटिंग करते हैं और भोहोत लम्बे – लम्बे चक्कर (6s) लगाने के लिए जाने जाते हैं। आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के निचेले क्रम की बैटिंग को बहुत मजबूत बनाते हैं और बड़े से बड़े टारगेट इनकी बैटिंग से कोलकाता नाइट राइडर्स चेस कर सकती हैं।

7. shardul thakur

शार्दुल ठाकुर राइट आर्म फास्ट- मीडियम बॉलर हैं जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं और काफी अच्छी बॉलिंग करा लेते हैं इसके साथ शार्दुल ठाकुर बैटिंग करना भी जानते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लो ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और टीम के लिए कुछ रन बनाकर दे सकते हैं

8. sunil narine

सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स के एक बहुत महत्वपूर्ण स्पिनर हैं जो अपनी ओवरों में बहुत कम रन देने के लिए जाने जाते हैं और विकेट भी लेते हैं इसके साथ सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लो ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं और कुछ बड़े हिट्स लगाके अपने टीम के रन बढ़ा सकते हैं

9. umesh yadav

उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं और ये राइट आर्म – तेज गेंदबाज जो लगातार 140 + के स्पीड से बॉल डाल सकते हैं और अपने लिए विकेट ले सकते हैं इसके साथ इनको थोड़ी बोहोत बैटिंग भी आती है और टेल एंड के तोर पे बैटिंग करते हुए कुछ बड़े शॉट भी लगा सकते हैं।

10. tim southee

टिम साउदी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं जो कोलकाता नाइट राइडर्स के एक महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं जो कि पावर प्ले और डेथ ओवर मे गेंदबाजी करते हैं ये शुरू के ओवर मे गेंद को इन-स्विंग और आउट – स्विंग डोनो तरफ लेहरा सकते हैं ये आप लोगो को पावर प्ले मे विकेट लेते हुए दिख सकते हैं।

11. varun chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती मिडिल ओवर में मैं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बॉलिंग करते हैं और ये राइट आर्म लेगब्रेक – गुगली बॉलिंग करते हैं ये केकेआर के एक महत्वपूर्ण स्पिनर हैं और अपनी बॉलिंग से लगभाग हर मैच में विकेट लेते हैं और अपने टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

sunrisers hyderabad's captain

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम है जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं इसके साथ-साथ मार्करम बॉलिंग भी करा लेते हैं और इनकी फील्डिंग भी बेहतरीन है। ऐडन मार्कराम बैटिंग करते हुए तेजी से रन बना सकते हैं और बड़े हिट्स लगाने के लिए भी जाने जाते है। ऐडन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होने के साथ – साथ अपनी टीम के एक बहुत महत्वपूर्ण बल्लेबाज भी हैं

 

srh's probable xi

1. mayank agarwal

मयंक अग्रवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हैं और चौके (4s) छक्के (6s) लगाके अपनी टीम के रन रेट को तेजी से बढ़ा सकते हैं। मयंक अग्रवाल एक मैच विनर प्लेयर है इनके रहते हुए टीम बड़े से बड़ा टारगेट चेज कर सकती है

2. anmolpreet singh

अनमोलप्रीत सिंह मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं और अपना वक्त लेकर खेलते हैं एक बार फील्ड पे टाइम बिताने के बाद अनमोलप्रीत सिंह बड़े शॉट्स लगते हुए दिख सकते हैं और अपने टीम को अच्छे स्कोर तक ले जा सकते हैं

3. rahul tripathi

राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टॉप ऑर्डर मैं बैटिंग करते हैं और आते ही बड़े छक्के (6s) चौके (4s) लगाकर अगली टीम के बॉलर्स के ऊपर प्रेशर बनाने की कोशिश करते हैं इसके साथ – साथ राहुल त्रिपाठी को हम लोग को बड़े हिट्स लगते हुए भी देख सकते हैं और ये फील्डिंग भी काफी अच्छी करते हैं

4. aiden markram

एडन मार्कराम साउथ अफ्रीका के एक बोहत बेहतरीन बल्लेबाज हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी हैं। ऐडन मार्करम हम लोगो को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं और तेज गति से रन बनते हैं। ये अपने टीम के लिए से चौक (4s) छक्के (6s) लगते हुए दिख सकते हैं।

इसके साथ – साथ ऐडन मार्करम बॉलिंग भी करते हुए दिख सकते हैं जो कि राइट आर्म-ऑफ ब्रेक बॉलिंग करते हैं और मिडिल ओवर में बॉलिंग करते हुए ये अपनी बॉलिंग से विकेट भी ले सकते हैं। आपको ये भी बताते हैं कि एडेन मार्करम की फील्डिंग भी बहतरीन हैं और अपने टीम के लिए कुछ अच्छे कैच लेते हुए दिख सकते हैं।

5. harry brook

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं और ये सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं और हैरी ब्रूक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेज गति से रन बनते हैं और इनकी फील्डिंग भी बहतरीन हैं इसके साथ इनके पास बड़े शॉट्स लगाने की भी अच्छी खासी कबिलियत है।

6. washington sundar

वाशिंगटन सुंदर एक बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो कि लो ऑर्डर मैं बैटिंग करते हैं वाशिंगटन सुंदर की बैटिंग के साथ-साथ इनकी बॉलिंग पर भी भरोसा किया जा सकता है क्योकी इनकी बॉलिंग भी काफी अच्छी है वाशिंगटन सुंदर एक राइट आर्म ऑफ स्पिन बॉलर है और ये लो ऑर्डर मैं बैटिंग करते हुए कुछ बड़े शॉट लगाते दिख सकते हैं

7. adil rashid

आदिल राशिद इंग्लैंड के एक बहतरीन राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक महत्वपूर्ण स्पिनर भी हैं जो अपने स्पिन से बड़े से बड़े बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं। वैसे तो आदिल राशिद एक गेंदबाज के तोर पे खेलते हैं लेकिन इनको थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी आती है और आखिर में आके कुछ अच्छे शॉट्स लगते हुए दिख सकते हैं

8. bhuvneshwar kumar

भुवनेश्वर कुमार एक स्विंग गेंदबाज हैं जो कि हम लोगों को पावर प्ले मैं और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिखायी देंगे और नए बॉल्स के साथ भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी इतनी बहतरीन हैं कि ये बड़े से बड़े बल्लेबाज को पवेलियन की तरफ भेज सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार नए बॉल को इन-स्विंग और आउट-स्विंग दोंनो ही बहुत अच्छे से कर लेते हैं

9. t.natrajan

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले टी.नट्राजन डेथ ओवर्स के एक बहुत बहेतरीन बॉलर् है और टी.नट्राजन आपने स्लो यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं टी.नट्राजन स्लोअर यॉर्कर्स इतने अच्छे डालते हैं कि किसी भी प्लेयर के लिए इनके स्लो यॉर्कर्स को खेलना बहुत मुश्किल होता है और ये आपको मिडिल ओवर और डेथ ओवर में विकेट चटकाते हुए दिख सकते हैं

10. fazalhaq farooqi

फजलहक फारूकी जो अफगानिस्तान के गेंदबाज हैं वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पावर प्ले में गेंदबाजी करते हैं और नए बॉल को स्विंग कराते हैं। फजलहक फारूकी एक अच्छे गेंदबाज हैं जो कि पावर में गेंदबाजी करते हुए अपने टीम के लिए विकेट नकाते हैं और इसके साथ- साथ ये हम लोगों को मिडिल और डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं

11. umran malik

उमरान मलिक हम लोगों को ज्यादातर पावर प्ले के बाद मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करते हुए दिखायी देंगे। उमरान मलिक अपनी तेज रफ्तार से बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं और बल्लेबाज को अपनी रफ्तार से बीट करा के विकेट लेते हुए दिख सकते हैं और ये एक ऐसे गेंदबाज हैं जो कि लगतार 140+ की स्पीड से बॉलिंग कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *