mi vs pbks ipl 2023 : mumbai indians vs punjab kings probable playing 11 , team captain , playing role , best pitch report…

mi vs pbks ipl 2023 : mumbai indians vs punjab kings probable playing 11 , team captain , playing role , pitch report...

pitch report mumbai indians vs punjab kings

मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स ( mi vs pbks ) के बीच आईपीएल 2023 का 31वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है। वानखेड़े स्टेडियम एक बैटिंग पिच है और यहां पे बल्लेबाज को ज्यादा सपोर्ट मिलते हुए दिख सकता है यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 168 रन है और बैटिंग सेकंड करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 157 रन है।

वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 102 आईपीएल मैच खेले जा चुके और यहां खेले गए 102 मैच मैं से रन का पीछा करने वाली टीम 54 बार जीती है और पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 48 बार जीती है। यहां हम लोगों को बड़े टोटल चेज होते हुए दिख सकते हैं।

इसके साथ – साथ हम आपको ये भी बताते हैं कि यहां स्पिनर्स को पेसर्स से ज्यादा मदद मिलते हुए दिख सकता हैं। और यहां पर खेले गए अब तक 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 195 है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 182 है क्योकि यह बाउंड्री काफी छोटी हैं तो यहां पर बल्लेबाज आसनी से छक्के (6s) चौके (4एस) लगते हुए दिख सकते हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में अब तक मुंबई इंडियंस द्वारा 37 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें मुंबई इंडियंस का पल्ला किसी भी टीम के खिलाफ ज्यादा भारी रहा है। मुंबई इंडियंस ने अब वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 37 मैच में से 21 बार जीत हासिल की है 

head to head mi vs pbks

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 29 मैच खेला गया हैं जिसमें मुंबई इंडियंस 15 मैच जितने में कामयाब रही है और पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस के खिलाफ अब तक खेले गए मैच में 14 जितने में कामयाब रही है आपको ये भी बता दे कि अब तक खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस का उच्चतम स्कोर, पंजाब किंग्स के खिलाफ 223 रन और सबसे कम स्कोर 87  रन का है और पंजाब किंग्स का उच्चतम स्कोर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 230 रन का न्यूनतम स्कोर 119 रन का है।

mumbai indians captain

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जो कि भारतीय टीम के भी कप्तान हैं। रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज हैं जो अपने बड़े हिट के लिए जाने जाते हैं और रोहित शर्मा की कप्तानी भी अच्छी है रोहित शर्मा अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने में कामयाब रहे हैं। रोहित शर्मा के बड़े बड़े हिट मारने के कारण से इनको लोग हिट-मैन भी बुलाते हैं रोहित शर्मा वैसे तो अपना वक्त लेके खेलेंगे लेकिन एक बार टिकने के बाद रोहित शर्मा के आगे बड़े से बड़ा स्कोर भी छोटा नजर आता है।

probable playing 11's mi

1. ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी जो हो सकता है शुरू के ओवर मैं अपना वक्त लें लेकिन अपना वक्त लेने के बाद ये बड़े हिट लगाके कोई भी स्कोर का आसनी के साथ पीछा कर सकते हैं और अपनी टीम मुंबई इंडियंस को जीता सकते हैं रोहित शर्मा एक ऐसे बैट्समैन है जो अपनी बिग हिट्स के लिए जाने जाते हैं और मैच का रुख छक्के (6s) और चौके (4s) के साथ बदल सकते हैं

2. ISHAN KISHAN

इशान किशन मुंबई इंडियंस के तरफ से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आते हैं और तेज गति से रन बनते हैं किशन कभी- कभी थोड़ा वक्त लेके भी खेलते हैं और इनके पास बड़े हिट मारने की काबिलियत भी है जिससे ये चौके (4s) छक्के (6s) लगाके अपने टीम के रन रेट को तेज गति से बढ़ा सकते हैं।

3. SURYAKUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादव टी20 में इस वक्त वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार यादव आते ही बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं और बहुत तेज गति से रन बनते हैं सूर्यकुमार यादव फील्ड के सभी तरफ शॉट खेल सकते हैं ये बड़े हिट भी आसनी के साथ लगते हैं अगर सूर्यकुमार यादव की बैटिंग चली तो कोई भी स्कोर चेज करने मुंबई इंडियंस के लिए बहुत आसान होगा।

4. CAMERON GREEN

कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के एक बहुत बहेतरीन बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और टॉप ऑर्डर में मुंबई इंडियंस की तरफ से बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं इसके साथ कैमरन ग्रीन की बॉलिंग भी काफी अच्छी है और फील्डिंग भी अच्छी कर लेते हैं मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए कैमरन ग्रीन एक बड़ा रोल निभाते हुए दिखा सकते हैं और मुंबई इंडियंस के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी सबित हो सकते हैं।

5. TIM DAVID

टिम डेविड भी ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर हैं और मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं ये काफी लंबे हिट्स भी लगा सकते हैं इसके साथ-साथ टिम डेविड की बॉलिंग भी अच्छी है और बॉलिंग मैं विकेट लेकर भी दे सकते हैं और इनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है ये भी मैच मैं एक बड़ा रोल निभा सकते हैं।

6. TILAK VERMA

तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के तरफ से मध्य क्रम में मैं बैटिंग करने आते हैं और इनके पास काफी अच्छे – अच्छे शॉट्स लगाने की काबिलियत है इसके साथ तिलक वर्मा अच्छे खासे बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं और मुंबई को एक बड़ी टोटल के और ले जा सकते हैं और बड़े रन चेज करने में मदद भी कर सकते हैं।

7. NEHAL WADHERA

नेहल वढेरा मुंबई इंडियंस के लिए लो ऑर्डर मेन ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं। और आते ही बड़े शॉट्स खेलते हुए दिखा सकते हैं ये चौके (4s) छक्के (6s) लगाके अपनी टीम को एक अच्छे टोटल के और ले जा सकते हैं और मुंबई इंडियंस के लिए काफी इंपॉर्टेंट प्लेयर साबित हो सकते हैं।

8. HRITIK SHOKEEN

रितिक शौकीन एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और मुंबई इंडियंस के लिए टेल एंडर का भी रोल निभाते हुए भी दिख सकते हैं और नीचले ऑर्डर में बैटिंग करते हुए कुछ शॉट लगा सकते हैं इसके साथ – साथ ऋतिक शौकिन राइट आर्म ऑफ – ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं और बीच के ओवरों में अपने टीम के लिए विकेट लेते हुए दिख सकते हैं।

9. ARSHAD KHAN

अरशद खान जो की एक बाएं हाथ का मध्यम गेंदबाज है वो आप लोगो को पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं अरशद खान एक ऐसे गेंदबाज हैं जो की धीमी गेंद के इस्तेमाल करना जानते हैं और मुंबई इंडियंस के लिए टेल एंडर के तोर पे बैटिंग करते हुए कुछ शॉट लगा सकते हैं।

10. PIYUSH CHAWLA

पीयूष चावला मुंबई इंडियंस के एक महत्वपूर्ण स्पिनर हैं जो कि मिडिल ओवर में गेंदबाजी करने आते हैं और राइट आर्म- लेग ब्रेक बॉलिंग करते हैं। पीयूष चावला काफी अच्छे गेंदबाज हैं और मुंबई इंडियंस के तरफ मिडल ओवर में गेंदबाजी करके विकेट लेते हुए दिख सकते हैं

11. JOFRA ARCHER

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के एक जबरदस्त गेंदबाज हैं जो अपने तेज बाउंसर डालने के लिए जाने जाते हैं इस साल के आईपीएल 2023 के सीजन में जोफ्रा अफचर हम लोगो को  मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे इस के साथ आपको बता दे की जोफ्रा आर्चर डेथ ओवर मैं भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और मुंबई इंडियंस को जीतने में इनका बड़ा रोल सबित हो सकता है।

 

punjab kings captain

जाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन है जो अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करने आते हैं और तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। शिखर धवन वैसे तो बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं लेकिन आप लोग इनको चौके लगते हुए ज्यादा देखेंगे और इनके नाम आईपीएल मैं सबसे ज्यादा  चौके लगाने का रिकॉर्ड है शिखर धवन ने 210 इनिंग्स में 730 चौके लगाया है।

शिखर धवन किसी भी मैच को चौके (4s) लगाकर बदल सकते हैं और अपनी टीम का रन रेट तेज गति से बड़ा सकते हैं इसके साथ एक काफी बड़ा टोटल भी बना सकते हैं।

probable playing 11's punjab kings

1. SHIKHAR DHAWAN

शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हैं और बोहत से चौके (4s) लगाने के लिए इनका नाम फेमस है इसके साथ धवन तेज गति से रन बनाकर अपने टीम के रन रेट को बूस्ट कर सकते हैं धवन बड़े – बड़े छक्के (6s) भी लगा सकते हैं। और टीम को एक अच्छे स्कोर पर ला सकते हैं

2. PRABHSIMRAN SINGH

प्रभासिमरन सिंह शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए देखेंगे और ये पावर प्ले तेज गति से रन बना कर अपने टीम को एक अच्छे टोटल कि और ले जा सकते हैं इनके पास बड़े शॉट खेलने की भी काबिलियत है और चौके (4s) छक्के (6s) लगाकर विरोधी टीम के गेंदबाज को परेशान कर सकते हैं।

3. MATTHEW SHORT

मैथ्यू शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं जो पंजाब किंग्स के तरफ से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे ये एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शुरू में ही चोके छक्के लगते हुए दिख सकते हैं मैथ्यू शॉर्ट बहुत तेज गति से रन बना सकते हैं इसके साथ ये ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी कर लेते हैं।

4. JITESH SHARMA

जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के तरफ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और ये तेज गति से रन बनाकर अपनी टीम के रन रेट में इजाफा कर सकते हैं इसके साथ- साथ एक बार टिकने के बाद ये अच्छे बॉलर्स के खिलाफ भी चौके (4s) और चक्के (6s) लगा सकते हैं।

5. liam Livingstone

लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड की बल्लेबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी है। जो की आप लोगो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए नजर आएंगे ये बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं और बोहोत लंबे-लंबे छक्के लगते हुए दिख सकते हैं इसके साथ – साथ लियाम लिविंगस्टोन राइट – आर्म ऑफ ब्रेक – लेग ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं .

6. SHAH RUKH KHAN

शाहरुख खान पंजाब किंग्स के तरफ से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं और ये लम्बे हिट्स लगा सकते हैं जिनके साथ ये टीम के टोटल मैं इजाफा करते हुए दिख सकते हैं और अपने टीम को एक बड़े टोटल के और ले जा सकते हैं और दायें हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी भी कर जाते हैं।

7. SAM CURRAN

सैम करन जो इंग्लैंड से आते हैं और बॉलिंग ऑलराउंडर है जो कि इस साल पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं सैम करन लो ऑर्डर बल्लेबाज है और फिनिशर का रोल अच्छे से निभाते हैं इसके साथ सैम करन डेथ ओवरों में बॉलिंग करते हैं और लगभाग हर मैच में विकेट लेते हैं।

8. HARPREET BRAR

हरप्रीत बराड़ एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो कि लो ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं लेकिन इनका प्लेइंग रोल एक स्लो आर्म लेफ्ट ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग करना है और ये मिडिल ओवर्स मे बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं इसके साथ-साथ लो ऑर्डर मैं बैटिंग करते हुए कुछ शॉट लगते हैं हुए भी दिख सकते हैं।

9. RAHUL CHAHAR

राहुल चहर पंजाब किंग्स के एक महत्वपूर्ण स्पिनर हैं जो कि मिडिल ओवर्स मे बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं और राइट आर्म – लेगब्रेक बॉलिंग करते हैं ये लगभाग हर मैच में विकेट ले के देते हैं और पंजाब किंग्स को जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं .

10. ARSHDEEP SINGH

अर्शदीप सिंह एक लेफ्ट आर्म फास्ट-मीडियम पेसर हैं और अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए पावर प्ले और डेथ ओवरों में बॉलिंग करते हैं इसके साथ पावर प्ले मैं अर्शदीप सिंह बॉल को इन-स्विंग और आउट-स्विंग करते हैं और डेथ ओवर्स में यॉर्कर भी अच्छा फेक लेते हैं। । 

11. KAGISO RABADA

कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज है और पंजाब किंग्स के लिए ज्यादातर मिडिल ओवर्स और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं इसके साथ कागिसो रबाडा डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करके दे सकते हैं और अपने टीम पंजाब किंग्स को विकेट निकाल के दे सकते हैं ये दूसरी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *