srh vs mi ipl 2023 : mumbai indians vs sunrisers hyderabad best pitch report , probable playing 11…

mi vs srh ipl 2023 mumbai indians vs sunrisers hyderabad today match best pitch report

pitch report mumbai indians vs surisers hyderabad

ipl2023 25वां मैच ( mi vs srh) सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बिच 18 अप्रैल 2023 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे उप्पल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, हैदराबाद में खेला जाएगा आपको बता दे की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम एक बहुत बढ़िया बैटिंग पीच माना जाता है यहां 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं जिसका पहली पहली पारी का औसत स्कोर 196 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 है लेकिन आईपीएल में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का रिकॉर्ड थोड़ा खराब लग सकता है क्योकी यहां खेले गए 64 आईपीएल में पहली पारी के मैच का औसत स्कोर 158.8 का है और यह 170 के ऊपर का टारगेट चेस कर पाने में टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इस स्टेडियम में पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम का विनिंग पर्सेंटेज 42.18% है और और सेकेंड इनिंग्स में बैटिंग करने वाली टीम का विनिग परसेंटेज 56.25% है और पिचले 5 आईपीएल मैच में चेजिंग टीम का औसत स्कोर केवल 135.4 का रहा है ये देखने में मैं काफी मजा आएगा कि कैसे सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस इस पिच पर खेलती हैं उम्मीद है ये मैच थ्रिलर से भरा हुआ होगा

head to head sunrisers hyderabad vs mumbai indians

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबले की बात करे तो अब तक इन दोनो के बीच 19 मैच खेले जा चुके हैं जिस्मे से 10 मैच मुंबई इंडियंस और  9 मैच सनराइजर्स हैदराबाद जीती है इसके साथ हम आपको ये भी बता दें कि अब तक हुए मैच मे मुंबई इंडियंस का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उच्चतम स्कोर 235 रन का है और न्यूनतम स्कोर 87 रन का है और सनराइजर्स हैदराबाद का उच्चतम स्कोर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 193 रन का और न्यूनतम स्कोर 93 रन का है।

mumbai indians captain

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जो कि भारतीय टीम के भी कप्तान हैं। रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज हैं जो अपने बड़े हिट के लिए जाने जाते हैं और रोहित शर्मा की कप्तानी भी अच्छी है रोहित शर्मा अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने में कामयाब रहे हैं। रोहित शर्मा के बड़े बड़े हिट मारने के कारण से इनको लोग हिट-मैन भी बुलाते हैं रोहित शर्मा वैसे तो अपना वक्त लेके खेलेंगे लेकिन एक बार टिकने के बाद रोहित शर्मा के आगे बड़े से बड़ा स्कोर भी छोटा नजर आता है।

probable playing 11 mumbai indians

1. rohit sharma

रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी जो हो सकता है शुरू के ओवर मैं अपना वक्त लें लेकिन अपना वक्त लेने के बाद ये बड़े हिट लगाके कोई भी स्कोर का आसनी के साथ पीछा कर सकते हैं और अपनी टीम मुंबई इंडियंस को जीता सकते हैं रोहित शर्मा एक ऐसे बैट्समैन है जो अपनी बिग हिट्स के लिए जाने जाते हैं और मैच का रुख छक्के (6s) और चौके (4s) के साथ बदल सकते हैं

2. ISHAN KISHAN

इशान किशन मुंबई इंडियंस के तरफ से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आते हैं और तेज गति से रन बनते हैं किशन कभी- कभी थोड़ा वक्त लेके भी खेलते हैं और इनके पास बड़े हिट मारने की काबिलियत भी है जिससे ये चौके (4s) छक्के (6s) लगाके अपने टीम के रन रेट को तेज गति से बढ़ा सकते हैं।

3. SURYAKUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादव टी20 में इस वक्त वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार यादव आते ही बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं और बहुत तेज गति से रन बनते हैं सूर्यकुमार यादव फील्ड के सभी तरफ शॉट खेल सकते हैं ये बड़े हिट भी आसनी के साथ लगते हैं अगर सूर्यकुमार यादव की बैटिंग चली तो कोई भी स्कोर चेज करने मुंबई इंडियंस के लिए बहुत आसान होगा।

4. CAMERON GREEN

कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के एक बहुत बहेतरीन बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और टॉप ऑर्डर में मुंबई इंडियंस की तरफ से बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं इसके साथ कैमरन ग्रीन की बॉलिंग भी काफी अच्छी है और फील्डिंग भी अच्छी कर लेते हैं मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए कैमरन ग्रीन एक बड़ा रोल निभाते हुए दिखा सकते हैं और मुंबई इंडियंस के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी सबित हो सकते हैं।

5. TIM DAVID

टिम डेविड भी ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर हैं और मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं ये काफी लंबे हिट्स भी लगा सकते हैं इसके साथ-साथ टिम डेविड की बॉलिंग भी अच्छी है और बॉलिंग मैं विकेट लेकर भी दे सकते हैं और इनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है ये भी मैच मैं एक बड़ा रोल निभा सकते हैं।

6. TILAK VERMA

तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के तरफ से मध्य क्रम में मैं बैटिंग करने आते हैं और इनके पास काफी अच्छे – अच्छे शॉट्स लगाने की काबिलियत है इसके साथ तिलक वर्मा अच्छे खासे बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं और मुंबई को एक बड़ी टोटल के और ले जा सकते हैं और बड़े रन चेज करने में मदद भी कर सकते हैं।

7. NEHAL WADHERA

नेहल वढेरा मुंबई इंडियंस के लिए लो ऑर्डर मेन ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं। और आते ही बड़े शॉट्स खेलते हुए दिखा सकते हैं ये चौके (4s) छक्के (6s) लगाके अपनी टीम को एक अच्छे टोटल के और ले जा सकते हैं और मुंबई इंडियंस के लिए काफी इंपॉर्टेंट प्लेयर साबित हो सकते हैं।

8. HRITIK SHOKEEN

रितिक शौकीन एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और मुंबई इंडियंस के लिए टेल एंडर का भी रोल निभाते हुए भी दिख सकते हैं और नीचले ऑर्डर में बैटिंग करते हुए कुछ शॉट लगा सकते हैं इसके साथ – साथ ऋतिक शौकिन राइट आर्म ऑफ – ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं और बीच के ओवरों में अपने टीम के लिए विकेट लेते हुए दिख सकते हैं।

9. ARSHAD KHAN

अरशद खान जो की एक बाएं हाथ का मध्यम गेंदबाज है वो आप लोगो को पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं अरशद खान एक ऐसे गेंदबाज हैं जो की धीमी गेंद के इस्तेमाल करना जानते हैं और मुंबई इंडियंस के लिए टेल एंडर के तोर पे बैटिंग करते हुए कुछ शॉट लगा सकते हैं।

10. PIYUSH CHAWLA

पीयूष चावला मुंबई इंडियंस के एक महत्वपूर्ण स्पिनर हैं जो कि मिडिल ओवर में गेंदबाजी करने आते हैं और राइट आर्म- लेग ब्रेक बॉलिंग करते हैं। पीयूष चावला काफी अच्छे गेंदबाज हैं और मुंबई इंडियंस के तरफ मिडल ओवर में गेंदबाजी करके विकेट लेते हुए दिख सकते हैं

11. JOFRA ARCHER

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के एक जबरदस्त गेंदबाज हैं जो अपने तेज बाउंसर डालने के लिए जाने जाते हैं इस साल के आईपीएल 2023 के सीजन में जोफ्रा अफचर हम लोगो को  मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे इस के साथ आपको बता दे की जोफ्रा आर्चर डेथ ओवर मैं भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और मुंबई इंडियंस को जीतने में इनका बड़ा रोल सबित हो सकता है।

sunrisers hyderabad captain

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम है जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं इसके साथ-साथ मार्करम बॉलिंग भी करा लेते हैं और इनकी फील्डिंग भी बेहतरीन है। ऐडन मार्कराम बैटिंग करते हुए तेजी से रन बना सकते हैं और बड़े हिट्स लगाने के लिए भी जाने जाते है। ऐडन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होने के साथ – साथ अपनी टीम के एक बहुत महत्वपूर्ण बल्लेबाज भी हैं

 

probable playing 11 sunrisers hyderabad

1. mayank agarwal

मयंक अग्रवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हैं और चौके (4s) छक्के (6s) लगाके अपनी टीम के रन रेट को तेजी से बढ़ा सकते हैं। मयंक अग्रवाल एक मैच विनर प्लेयर है इनके रहते हुए टीम बड़े से बड़ा टारगेट चेज कर सकती है

2. harry brook

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं और ये सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखेंगे| हैरी ब्रूक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेज गति से रन बनते हैं और इनकी फील्डिंग भी बहतरीन हैं इसके साथ इनके पास बड़े शॉट्स लगाने की भी अच्छी खासी कबिलियत है।

3. rahul tripathi

राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टॉप ऑर्डर मैं बैटिंग करते हैं और आते ही बड़े छक्के (6s) चौके (4s) लगाकर अगली टीम के बॉलर्स के ऊपर प्रेशर बनाने की कोशिश करते हैं इसके साथ – साथ राहुल त्रिपाठी को हम लोग को बड़े हिट्स लगते हुए भी देख सकते हैं और ये फील्डिंग भी काफी अच्छी करते हैं

4. aiden markram

एडन मार्कराम साउथ अफ्रीका के एक बोहत बेहतरीन बल्लेबाज हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी हैं। ऐडन मार्करम हम लोगो को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं और तेज गति से रन बनते हैं। ये अपने टीम के लिए से चौक (4s) छक्के (6s) लगते हुए दिख सकते हैं।

इसके साथ – साथ ऐडन मार्करम बॉलिंग भी करते हुए दिख सकते हैं जो कि राइट आर्म-ऑफ ब्रेक बॉलिंग करते हैं और मिडिल ओवर में बॉलिंग करते हुए ये अपनी बॉलिंग से विकेट भी ले सकते हैं। आपको ये भी बताते हैं कि एडेन मार्करम की फील्डिंग भी बहतरीन हैं और अपने टीम के लिए कुछ अच्छे कैच लेते हुए दिख सकते हैं।

5. abhishek sharma

अभिषेक शर्मा आप लोगो को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए नजर आएंगे ये थोड़ा टाइम लेते हुए दिख सकते हैं लेकिन ये आते बड़े शॉट भी लगा सकते हैं। अभिषेक शर्मा एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो कि स्लो लेफ्ट आर्म – ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग भी करते हैं और बॉलिंग करते हुए अपने टीम को विकेट लेके दे सकते हैं।

6. henrich klaasen

हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज है जो कि आप लोगो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से लो ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं इनके पास बड़े शॉट लगाने की कबिलियत ही और आते ही बड़े शॉट लगा सकते हैं इसके साथ इनकी विकेट कीपिंग भी काफी अच्छी हैं।

7. marco jansen

मार्को जानसन एक बॉलिंग ऑलराउंडर है जो कि लेफ्ट आर्म फास्ट मीडियम बॉलिंग करते हैं और राइट हैंड बैट्समैन है ये आपको पावर प्ले और डेथ ओवर्स में बॉलिंग करते हुए नजर आएंगे और काफी अच्छे स्लो बॉल डालते हैं इसके साथ ये पावर प्ले में बॉलिंग करते हुए नए बॉल को स्विंग भी करा सकते हैं।

8. mayank markande

मयंक मारकंडे सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आते हैं और राइट आर्म लेगब्रेक बॉलिंग करते हैं इसका वक्त का फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है। ये अपने टीम के लिए मिडिल ओवरों में विकेट लेते हुए दिख सकते हैं

9. bhuvneshwar kumar

भुवनेश्वर कुमार एक स्विंग गेंदबाज हैं जो कि हम लोगों को पावर प्ले मैं और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिखायी देंगे और नए बॉल्स के साथ भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी इतनी बहतरीन हैं कि ये बड़े से बड़े बल्लेबाज को पवेलियन की तरफ भेज सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार नए बॉल को इन-स्विंग और आउट-स्विंग दोंनो ही बहुत अच्छे से कर लेते हैं

10. t.natrajan

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले टी.नट्राजन डेथ ओवर्स के एक बहुत बहेतरीन बॉलर् है और टी.नट्राजन आपने स्लो यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं टी.नट्राजन स्लोअर यॉर्कर्स इतने अच्छे डालते हैं कि किसी भी प्लेयर के लिए इनके स्लो यॉर्कर्स को खेलना बहुत मुश्किल होता है और ये आपको मिडिल ओवर और डेथ ओवर में विकेट चटकाते हुए दिख सकते हैं

11. umran malik

उमरान मलिक हम लोगों को ज्यादातर पावर प्ले के बाद मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करते हुए दिखायी देंगे। उमरान मलिक अपनी तेज रफ्तार से बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं और बल्लेबाज को अपनी रफ्तार से बीट करा के विकेट लेते हुए दिख सकते हैं और ये एक ऐसे गेंदबाज हैं जो कि लगतार 140+ की स्पीड से बॉलिंग कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *