rcb vs pbks ipl 2023 : royal challengers bangalore vs punjab kings probable playing 11 , best pitch report

rcb vs pbks ipl 2023 : royal challengers bangalore vs punjab kings probable playing 11 , best pitch report

pitch report

आईपीएल 2023 का 27वां मैच ( rcb vs pbks ) पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिच मोहाली मुख्य पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मैं खेल जाएगा इसस सतडियम माई बल्लेबाज को अच्छी खासी मदद मिलती दिख सकती है और यहां ओस फैक्टर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिख सकता है और टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग लेते हुए दिखा सकते हैं और पेसर्स को थोड़ी भोट मदद मिल सकती है और ये अपने टीम के लिए विकेट लेकर दे सकते हैं और इसके साथ स्पिनर्स भी अपना रोल निभाते हुए विकेट ले सकते हैं

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम अपने बैटिंग पिच के लिए जाना जाता है जिज्स्की स्ट्रेट बाउंड्री लगभाग 65 मीटर या स्क्वायर बाउंड्री लगभाग 68 – 70 के बिच हो सकती है इसी के साथ आपको ये भी बताता है कि आईएस बिंद्रा स्टेडियम में बाउंस काफी अच्छी है जिस बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने में असानी होगी या हमें एक बड़ा कुल देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें की आईएस स्टेडियम मैं अब तक आईएस बिंद्रा स्टेडियम माई 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं और इस फील्ड पे उच्चतम स्कोर 211/4 है जो कि इंडिया ने ही बनाया था इसे आप अंदाज लगा सकते हैं कि इस फील्ड हम लोगो को बड़े स्कोर बनते हैं देखते हैं इसके साथ हम आपको ये भी बताते हैं कि 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मई 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली जीती हैं या 4 मैच चेज करने वाली टीम जीती है और इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 168 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन हैं।

head to head

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 30 मैच खेला गया हैं जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 जितने में कामयाब रही है और पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अब तक खेले गए मैच 17 जितने में कामयाब रही है आपको ये भी बता दे कि अब तक खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का उच्चतम स्कोर, पंजाब किंग्स के खिलाफ 226 रन और सबसे कम स्कोर 84 रन का है और पंजाब किंग्स का उच्चतम स्कोर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 232 रन का न्यूनतम स्कोर 84 रन का है।

rcb captain

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं जो कि अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए काफी जाने जाते हैं फील्डिंग में फाफ डु प्लेसिस ने बोहोत सारे लाजवाब कैच पकड़े हैं और फाफ डु प्लेसिस की बल्लेबाजी भी बहुत बढ़ियां हैं। ipl2022 में फाफ डु प्लेसिस अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्ले ऑफ तक ले जाने मैं कामयाब हुए थे|

probable playing 11 rcb

1. VIRAT KOHLI

विराट कोहली इस साल के आईपीएल मैं रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के तरफ से ओपनिंग करते हुए दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि आगे भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग करते हुए देखेंगे और विराट कोहली का फॉर्म बोहत अच्छा चल रहा ये हो सकता है शुरू में थोड़ा वक्त लें लेकिन एक बार टिकने के बाद ये भोत ज्यादा शानदार परी खेल सकते हैं और अपने टीम को किसी भी रन चेज में बोहत सपोर्ट कर सकते हैं।

2. FAF DU PLESSIS

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और एक बाहरीन ओपनर फाफ डु प्लेसिस एक शानदार खिलाड़ी है जो कि अपनी फील्डिंग के लिए भी काफी जाने जाते हैं फाफ डू प्लेसिस थोड़ा समय लेते हैं लेकिन अपना समय लेने के बाद इन्हे रोकना किसी भी टीम के लिए बोहत मुश्किल हो सकता है फाफ डु प्लेसिस अपनी फील्डिंग से भी मैच का रुख पलट सकते हैं।

3. MAHIPAL LOMROR

महिपाल लोमरोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आप लोगो को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। महिपाल लोमरोर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो स्लो लेफ्ट आर्म – ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग करते हैं और बैटिंग करते हुए तेज गति से रन बना सकते हैं।और इनके पास बड़े शॉट्स खेलने की भी काबिलियत है। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो की टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।

4. GLENN MAXWELL

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑलराउंडर है जो कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं। ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बहुत तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और अपने स्विच हिट के लिए भी काफी मशहूर हैं इसके साथ – साथ ग्लेन मैक्सवेल लम्बे – लम्बे छक्के लगाके अपनी टीम के रन रेट को बहुत तेज गति से बढ़ा सकते हैं।

5. SHAHBAZ AHMED

शाहबाज अहमद एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो कि स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग करते हैं और मिडिल ओवर में बॉलिंग करने आते हैं और ये बॉलिंग से विकेट दिलाने के साथ- साथ बैटिंग करते हुए रन भी बना सकते हैं ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मिडिल ऑर्डर मैं बैटिंग करने आते हैं और काफी अच्छे बैट्समैन भी हैं।

6. DENISH KARTHIK

दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लो ऑर्डर मैं बैटिंग करते हैं और एक फिनिशर का रोल निभाते हैं ये आते ही बड़े शॉट्स लगते दिख सकते हैं और अपने टीम के रन रेट को आखिरी के ओवर्स मैं बहुत तेज गति से बढ़ा सकते हैं और अपने टीम को एक बड़ा स्कोर सेट करने में काफी मदद कर सकते हैं।

7. HARSHAL PATEL

हर्षल पटेल हो सकता है कि आपको पावर प्ले मैं गेंदबाजी करते हुए ना दिखें लेकिन मिडिल ओवर और डेथ ओवर मैं हर्षल पटेल काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और ये अपने स्लो बॉल के लिए जाने जाते हैं ये अपने स्लो बॉल से बड़े से बड़े बल्लेबाज को पवेलियन की और भेज सकते हैं इसके साथ हर्षल थोड़ी बोहत बैटिंग भी कर लेते हैं और टेल एंडर के तोर पे खेलते हुए कुछ शॉट्स भी लगा सकते हैं।

8. WANINDU HASARANGA

वनिन्दु हसरंगा श्रीलंका के एक शानदार बॉलिंग ऑलराउंडर जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से आप लोगो को मिडिल ओवर्स मेन बॉलिंग करते हुए दीखेंगे ये लेगब्रेक बॉलिंग करते हैं और मिडिल ओवर्स में विकेट लेते हुए दिख सकते हैं इसके साथ वनिंदु हसरंगा बैटिंग भी कर लेते हैं ये लो ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और इनके पास बड़े शॉट लगाने की भी काबिलियत है

9. WAYNE PARNELL

वेन पार्नेल साउथ अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर प्लेयर है ये आप लोग को पावर प्ले बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं और नए बॉल को स्विंग करा लेते हैं इसके साथ ये डेथ ओवर में भी बॉलिंग करते हुए नजर आ सकते हैं और अपने टीम के लिए विकेट लेते हुए दिख सकते है। वेन पार्नेल बैटिंग भी कर लेते हैं और टेल एंड के तोर पे बैटिंग करते हुए कुछ बड़े शॉट लगा सकते हैं।

10. MOHAMMED SIRAJ

मोहम्मद सिराज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं ये एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जो अपनी गति से बल्लेबाज को बीट कर सकते हैं और ये अपने टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जो कि अपनी टीम के लिए लगभग हर मैच में विकेट लेते है

11. VIJAYKUMAR VYSHAK

विजयकुमार वैशक आप लोगो को पावर प्ले और मिडिल ओवर में गेंदबाजी करते नजर आएंगे ये एक राइट आर्म मीडियम बॉलर हैं और काफी अच्छे स्लोअर बॉल डालते हैं और अपने स्लोअर बॉल से विकेट लेते हुए नजर आ सकते हैं। और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं

punjab kings captain

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन है जो अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करने आते हैं और तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। शिखर धवन वैसे तो बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं लेकिन आप लोग इनको चौके लगते हुए ज्यादा देखेंगे और इनके नाम आईपीएल मैं सबसे ज्यादा  चौके लगाने का रिकॉर्ड है शिखर धवन ने 210 इनिंग्स में 730 चौके लगाया है।

शिखर धवन किसी भी मैच को चौके (4s) लगाकर बदल सकते हैं और अपनी टीम का रन रेट तेज गति से बड़ा सकते हैं इसके साथ एक काफी बड़ा टोटल भी बना सकते हैं।

probable playing 11 pbks

1. SHIKHAR DHAWAN

शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हैं और बोहत से चौके (4s) लगाने के लिए इनका नाम फेमस है इसके साथ धवन तेज गति से रन बनाकर अपने टीम के रन रेट को बूस्ट कर सकते हैं धवन बड़े – बड़े छक्के (6s) भी लगा सकते हैं। और टीम को एक अच्छे स्कोर पर ला सकते हैं

2. PRABHSIMRAN SINGH

प्रभासिमरन सिंह शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए देखेंगे और ये पावर प्ले तेज गति से रन बना कर अपने टीम को एक अच्छे टोटल कि और ले जा सकते हैं इनके पास बड़े शॉट खेलने की भी काबिलियत है और चौके (4s) छक्के (6s) लगाकर विरोधी टीम के गेंदबाज को परेशान कर सकते हैं।

3. MATTHEW SHORT

मैथ्यू शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं जो पंजाब किंग्स के तरफ से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे ये एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शुरू में ही चोके छक्के लगते हुए दिख सकते हैं मैथ्यू शॉर्ट बहुत तेज गति से रन बना सकते हैं इसके साथ ये ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी कर लेते हैं।

4. JITESH SHARMA

जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के तरफ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और ये तेज गति से रन बनाकर अपनी टीम के रन रेट में इजाफा कर सकते हैं इसके साथ- साथ एक बार टिकने के बाद ये अच्छे बॉलर्स के खिलाफ भी चौके (4s) और चक्के (6s) लगा सकते हैं।

5. BHANUKA RAJAPAKSA

भानुका राजपक्षे श्री लंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज है और आईपीएल मैं पंजाब किंग्स की तरफ से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं ये लम्बे – लम्बे हिट्स लगा के तेज गति से रन बना सकते हैं और ये अपने टीम को एक बड़ा टोटल बनाने में सपोर्ट कर सकते हैं।

6. SHAH RUKH KHAN

शाहरुख खान पंजाब किंग्स के तरफ से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं और ये लम्बे हिट्स लगा सकते हैं जिनके साथ ये टीम के टोटल मैं इजाफा करते हुए दिख सकते हैं और अपने टीम को एक बड़े टोटल के और ले जा सकते हैं और दायें हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी भी कर जाते हैं।

7. SAM CURRAN

सैम करन जो इंग्लैंड से आते हैं और बॉलिंग ऑलराउंडर है जो कि इस साल पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं सैम करन लो ऑर्डर बल्लेबाज है और फिनिशर का रोल अच्छे से निभाते हैं इसके साथ सैम करन डेथ ओवरों में बॉलिंग करते हैं और लगभाग हर मैच में विकेट लेते हैं।

8. HARPREET BRAR

हरप्रीत बराड़ एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो कि लो ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं लेकिन इनका प्लेइंग रोल एक स्लो आर्म लेफ्ट ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग करना है और ये मिडिल ओवर्स मे बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं इसके साथ-साथ लो ऑर्डर मैं बैटिंग करते हुए कुछ शॉट लगते हैं हुए भी दिख सकते हैं।

9. RAHUL CHAHAR

राहुल चहर पंजाब किंग्स के एक महत्वपूर्ण स्पिनर हैं जो कि मिडिल ओवर्स मे बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं और राइट आर्म – लेगब्रेक बॉलिंग करते हैं ये लगभाग हर मैच में विकेट ले के देते हैं और पंजाब किंग्स को जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं .

10. ARSHDEEP SINGH

अर्शदीप सिंह एक लेफ्ट आर्म फास्ट-मीडियम पेसर हैं और अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए पावर प्ले और डेथ ओवरों में बॉलिंग करते हैं इसके साथ पावर प्ले मैं अर्शदीप सिंह बॉल को इन-स्विंग और आउट-स्विंग करते हैं और डेथ ओवर्स में यॉर्कर भी अच्छा फेक लेते हैं। । 

11. KAGISO RABADA

कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज है और पंजाब किंग्स के लिए ज्यादातर मिडिल ओवर्स और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं इसके साथ कागिसो रबाडा डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करके दे सकते हैं और अपने टीम पंजाब किंग्स को विकेट निकाल के दे सकते हैं ये दूसरी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *