pitch report rajasthan royals vs lucknow super giants
आईपीएल 2023 का 26वां मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ( rr vs lsg )राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा यहां अब तक 46 आईपीएल के मैच खेले जा चुके हैं जिस से पहले बैटिंग करने वाली टीम 15 बार और पीछा करने वाली टीम 21 बार जीत चुकी है। जयपुर का ये स्टेडियम एक बॉलिंग पिच माना जाता है यहां आपको और स्पिनर्स दोनो को मदद मिलते हुए दिख सकता है और इस स्टेडियम में अब तक किसी भी टीम ने 200 रन नहीं बनाए हैं।
head to heak rajasthan royals vs lucknow super giants
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबले की बात करे तो अब तक इन दोनो के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं जिस्मे सारे मैच राजस्थान रॉयल्स जीतने में कामयाब रही है और लखनऊ सुपर जायंट्स ,राजस्थान रॉयल, खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं जीत पायी है इसके साथ हम आपको ये भी बता दें कि अब तक हुए मैच मे लखनऊ सुपर जायंट्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उच्चतम स्कोर 162 रन का है और न्यूनतम स्कोर 154 रन का है और राजस्थान रॉयल्स का उच्चतम स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उच्चतम स्कोर 178 रन का और न्यूनतम स्कोर 165 रन का है।
rajasthan royals captain
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है जो कि एक बोहत अच्छे बल्लेबाज हैं और तेज गति से रन बनते हैं इसके साथ – साथ संजू सैमसन की कप्तानी को भी काफी अच्छी मानी जाति है संजू सैमसन की बल्लेबाजी ऐसी है जो किसी टीम को दबाव में डाल सकती है और अपने टीम के रन रेट को तेजी से बढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा संजू सैमसन विकेट कीपिंग भी अच्छी करते हैं ये टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और बड़े – बड़े हिट्स भी लगाने के लिए काफी जाने जाते हैं।
probable playing 11 rajasthan royals
1. jos buttler
जोस बटलर एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं जो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं इसके साथ जोस बटलर के पास हर दिशा में शॉट्स खेलने की कबिलियत है। जोस बटलर आपको राजस्थान रॉयल्स के तरफ से फील्डिंग करते हुए दिखाई देंगे और इनकी फील्डिंग काफी अच्छी है इसके साथ जोस बटलर आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप होल्डर भी रह चुके हैं जो कि बल्लेबाज को आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलता है।
2. YASHASVI JAISWAL
यशस्वी जायसवाल जोस बटलर के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने आते हैं और आते संघ ही बड़े शॉट्स लगते हुए दिख सकते हैं। यशस्वी जायसवाल पावर प्ले मैं राजस्थान रॉयल्स को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर के तरफ ले जा सकते हैं।
3. SANJU SAMSON
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर के बहेतरीन बल्लेबाज हैं आईपीएल मैं संजू सैमसन के नाम 3 शतक भी हैं ये ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच की स्थिति के हिसाब से खेलते हैं और बड़े हिट लगाते हैं का दम भी रखते हैं संजू सैमसन विकेट कीपिंग के साथ-साथ फील्डिंग भी करते हैं और टीम को जरूरत होती है तो तेज गति से से रन भी बना सकते है
4. DEVDUTT PADIKKAL
देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और ये थोड़ा वक्त लेके खेलते हुए दिख सकते हैं। और अपना वक्त लेने के बाद बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं और अपनी टीम के रन रेट को अच्छे से बढ़ा के एक बड़े टोटल की तरफ ले जाने में मदद कर सकते हैं।
5. RIYAN PARAG
राजस्थान रॉयल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले रियान पराग आते ही बड़े शॉट लगते हुए दिख सकते हैं और ये तेज गति से रन बनते हैं और अपने टीम को एक अच्छे टोटल तक ले जाने के लिए एक इम्पैक्ट फुल पारी खेल सकते हैं और रन चेज करने में भी मदद कर गति सकते हैं।
6. SHIMRON HETMYER
शिमरॉन हेटमायर वेस्ट इंडीज के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है जो राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए बोहोत से चौके (4एस) छक्के (6) लगाते हुए दिख सकते हैं ये एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो आते ही बड़े शॉट लगा सकते हैं और अपने टीम को एक अच्छी स्थिति में ले के आ सकते हैं।
7. JASON HOLDER
जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं जो राजस्थान रॉयल के लिए लो ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और कुछ बड़े शॉट लगा सकते हैं। जेसन होल्डर एक बॉलिंग ऑलराउंडर जो कि राइट्स आर्म फास्ट – मीडियम बॉलिंग करते हैं जिन्हे आप लोग डेथ ओवर्स और पावर प्ले मैं बॉलिंग करते हुए देख सकते हैं ये स्लो बॉल्स का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।
8. RAVICHANDRAN ASHWINg
रविचंद्रन अश्विन एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जो राजस्थान के एक मुख्य स्पिनर हैं और ये अपने कैरम बॉल डालने के लिए काफी फेमस हैं। रविचंद्रन अश्विन लो ऑर्डर मैं बैटिंग करने आते हैं और चौके (4एस) छक्के (6) भी लगा सकते हैं। इसके साथ रविचंद्रन अश्विन अपने ओवर मैं बड़े से बड़े बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं।
9. TRENT BOULT
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के ऐसे माध्यम- तेज गेंदबाज हैं जो कि नए गेंद के साथ इन-स्विंग्स और आउट-स्विंग करने के लिए मशहूर हैं। ट्रेंट बोल्ड अपने इन स्विंग से बड़े से बड़े बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं। और नए बॉल के साथ – साथ ट्रेंड बोल्ट पुराने बॉल के साथ भी बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं और डेथ ओवरों में अपने टीम को विकेट लेकर के दे सकते हैं
10. YUZVENDRA CHAHAL
युजवेंद्र चहल अपनी चालकी से गेंदबाजी करने के लिए काफी जाने जाते हैं। युजवेंद्र चहल बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने आते हैं और अपनी गेंदबाजी से लगभाग हर मैच मैं विकेट निकलते के देते हैं आईपीएल 2022 मैं युजवेंद्र चहल ने एक हैट्रिक भी ली थी और आईपीएल 2022 के पर्पल कैप होल्डर भी रहे थी जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है।
11. SANDEEP SHARMA
संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स के लिए पावर प्ले और डेथ ओवरों में बॉलिंग करते हुए नजर आएंगे ये नए बॉल को इन-स्विंग और आउट – स्विंग करके विकेट लेते हुए दिख सकते हैं और इसके साथ-साथ समदीप शर्मा डेथ ओवरों में भी अच्छी बॉलिंग करके दे सकते हैं क्योकी इनके पास यॉर्कर डालने की भी काबिलियत है।
lucknow super giants captain
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल है जो अपनी टीम लखनऊ सुपर गेनट्स के तरफ से ओपनिंग करते हैं और अपना वक्त लेकर खेलते हैं ये क्लासिक शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं आपको बता दे कि लखनऊ सुपर गेनट्स आईपीएल 2022 में ही आई थी और के ल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स को पहले आईपीएल मैं ही प्ले ऑफ तक ले जाने मैं कामयाब रहे थे|
probalble playing 11 lucknow super giants
1. KL RAHUL
केएल राहुल अपनी टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए ओपनिंग करते हैं और अपना वक्त लेकर खेलते हैं एक बार टिकने के बाद केएल राहुल तेज गति से रन बना सकते हैं और अपनी टीम की रन रेट को बूस्ट कर सकते हैं। इसके साथ टिकने के बाद केएल राहुल बड़े हिट्स भी लगते हुए दिख सकते हैं और ये अपनी टीम को अपने फील्डिंग से भी सहयोग कर सकते हैं|
2. KYLE MAYERS
काइल मेयर्स लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए ओपनिंग करते हैं और तेज गति से रन बनाते हैं इसके साथ काइल मेयर्स बड़े हिट्स भी लगाने की कबिलियत रखते हैं। काइल मेयर्स लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पावर प्ले में गेंदबाजी करते हुए भी दिखा सकते हैं और ये गेंद को दोनो तरफ स्विंग करा लेते हैं और अपनी गेंदबाजी से विकेट लेकर भी दे सकते हैं
3. DEEPAK HOODA
दीपक हुड्डा लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और बड़े हिट्स लगाके अपनी टीम की रन रेट को तेजी से बढ़ा सकते हैं इसके साथ- साथ दीपक हुड्डा राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी कर सकते हैं और अपने टीम के लिए विकेट निकाल के दे सकते हैं।
4. KRUNAL PANDYA
क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और सिचुएशन के हिसाब से खेलते हैं इसके साथ क्रुणाल पांड्या छक्के (6s) चौके (4s) भी लगा सकते हैं और इसके साथ – साथ लेफ्ट आर्म-ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग भी करते हैं और लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए विकेट लेते हुए दिख सकते हैं
5. MARCUS STOINIS
मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के एक बहेतरीन बैटिंग ऑलराउंडर हैं और आईपीएल मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं ये तेज गति से रन बनाने और बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं इसके साथ मार्कस स्टोइनिस राइट आर्म – मीडियम पेसर्स भी है जो अपनी बॉलिंग से भी विकेट लेके दे सकते हैं।
6. NICHOLAS POORAN
निकोलस पूरन वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो कि लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से लो ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और तेज से रन बनते हैं इसके साथ निकोलस पूरन लंबे लंबे छक्के लगाके किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं और अपनी टीम को तेज गति से रन बनाकर दे सकते हैं
7. KRISHNAPPA GOWTHAM
कृष्णप्पा गौतम बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और अपने टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए लो ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं। कृष्णप्पा गौतम राइट आर्म-ऑफ ब्रेक बॉलिंग करते हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए विकेट निकलते हुए दिख सकते हैं ये बैटिंग में बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं
8. MARK WOOD
मार्क वुड इंग्लैंड के एक बहरीन तेज गेंदबाज हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिडिल ओवर्स और डेथ ओवरों में बॉलिंग करने आते हैं और काफी तेज गति से बॉल डालते हैं। मार्क वुड अपने फास्ट बॉलिंग से किसी भी बल्लेबाज को पवेलियन की तरफ भेज सकते हैं और इसके साथ-साथ थोड़ी बोहोत बैटिंग भी कर लेते हैं और टेल एंडर के रूप में अपने टीम के लिए कुछ शॉट लगाते हुए दिख सकते हैं।
9. RAVI BISHNOI
रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स के एक बोहोत महत्वपूर्ण स्पिनर हैं जो राइट आर्म – लेग ब्रेक बॉलिंग करते हैं और अपनी टीम के लिए मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करते हुए कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और अपने स्पिन से रवि बिश्नोई बड़े से बड़े बल्लेबाज को पवेलियन के तरफ भेज सकते हैं
10. AVESH KHAN
अवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं और एक अच्छे माध्यम – तेज गेंदबाज है जो अपनी गेंदबाजी से डेथ ओवरों में विकेट निकालते रहते हैं और शुरू के ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इसके साथ – साथ आवेश खान धीमी गेंदें भी अच्छी डाल लेते हैंजयदेव उनादकट लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते दिख सकते हैं। जयदेव उनादकट डेथ ओवर अच्छी गेंदबाजी करके दे सकते हैं और इनके पास स्लोअर बॉल करने की भी काबिलियत है जिसके साथ ये आपको डेथ ओवर और शुरूवती ओवर में अपने टीम के लिए विकेट निकालने के दे सकते हैं।
11. JAYDEV UNADKAT
जयदेव उनादकट लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते दिख सकते हैं। जयदेव उनादकट डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करके दे सकते हैं और इनके पास स्लोअर बॉल करने की भी काबिलियत है जिसके साथ ये आपको डेथ ओवर और शुरूवती ओवर में अपने टीम के लिए विकेट निकाल के दे सकते हैं।